अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय (Abdu Rozik Biography in Hindi)

अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय/ जीवनी, बिग बॉस, कद, उम्र, बॉयफ्रेंड, गाने, नेट वर्थ, शिक्षा, परिवार।

(Abdu Rozik Biography in Hindi, Age, Big Boss 16, Songs, Net Worth, Height, Family, Career, Weight, Education, News, career )

नमस्कार, आज हम ऐसे शख्स के बारे में बात करने जा रहे है जो अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया और बहुत वायरल हुआ था और एक बार फिर वो चर्चा में है जिसका कारण है बिग बॉस।

हम बात करने जा रहे है बिग बॉस 16 के प्रतिभागी अब्दु रोज़िक के बारे में।

अब्दु रोज़िक कौन है ?

अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय (Abdu Rozik Biography in Hindi)
अब्दु रोजिक

अब्दु रोज़िक का जन्म ताजिकिस्तान में हुआ था। इनकी उम्र 19 साल ( 2022 में )हैं। अब्दु पेशे से एक गायक और कलाकार है।

इन्होने ने पिछले दो वर्षों में दुनिया भर में प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ मंच को साझा किया है जिनमें एआर रहमान, फ्रेंच मोंटाना, विल आई एएम और रेडोन जैसे माने जाने लोग शामिल हैं।

अब्दू की के बारे में पहली बार तब हुई जब उन्होंने मॉस्को में एक बॉक्सिंग न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने प्रतिद्व्न्दी के साथ सार्वजनिक रूप से बहस की। इस घटना के विडिओ को पुरे विश्व भर में 400 मिलियन से अधिक बार देखा गया।

अब्दु जो तीन फीट लंबे हैं इस तरह वो दुनिया के सबसे छोटे गायक है लेकिन इन्होने अपनी गायकी की आवाज को इस हद तक ऊंचा कर दिया है कि कोई भी ये नही बता सकते की ये कोई छोटे कद का गायक गा रहा है।


अब्दु रोज़िक उम्र, लम्बाई, वजन (Abdu Rozik Age, Hight, Weight, Songs)

वास्तविक नाम (Real Name)अब्दु रोज़िक
जन्मदिन (Birthday)3 सितम्बर 2003
उम्र (Age)19 साल
वजन (Weight)15 किग्रा (लगभग )
जन्मस्थान (Birth place)तजाकिस्तान
लम्बाई (Height)3 फ़ीट 3.37 इंच ( 100 सेमी )
प्रशिद्धि (Famous for)दुनिया का सबसे छोटा गायक
प्रशिद्धि गानें ( Famous song )Ohi Dili Zor


अब्दु रोज़िक की शिक्षा ( Abdu Rozik Education)

रिकेट्स और ग्रोथ हार्मोन की कमी होने के कारण पांच साल की उम्र के बाद में उनकी लम्बाई नही बढ़ पायी । जिसके वजह से स्कूल के दिनों से ही उन्हें उनके सहपाठियों द्वारा परेशान किया जाता था और उनका मज़ाक उड़ाया जाता था।

यह भी होता था कि उनके शिक्षक भी उन्हें किताबें या नही पढने की चीजें उन्हें देने से बचते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि यह उनपर चीजों का खर्च करना सब बर्बाद ही है।


जिसकी वजह से उनकी पढाई केवल 3 साल तक ही हो पायी।

अब्दु ने जितना हो सकता था अनपी पढाई को घर पर ही जारी रखी इन सबी के बीच अब्दु को गाने बनाने का शौक था तो वो गानों को बनाना और उन्हें लिखना शुरु कर दिया।

अब्दु रोज़िक की शुरूआती जिंदगी और संघर्ष ( Abdu Rozik Early life and Struggle)

  • स्कूल लाइफ के बाद भी के बाद भी अब्दु की जिन्दगी आसन नही थी अक्सर उनके साथ उनसे मारपीट किया करते थे।

  • अब्दु के परिवार की भी स्थति कुछ अच्छी नही थी पैसे के आभाव के चलते के उनके इस विकार की उचित चिकित्सा देखभाल भी नही हो पाया ।

  • अब्दु बतातें है की जब वह स्कूल में थे उन्हें अन्य बच्चों के तुलना में बच्चों की तुलना में वो छोटे हैं।

  • फिर आगे चलकर उनके सहपाठियों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया और इसके कारण अक्सर उन्हें अपने साथियों की पिटाई सहना पड़ता था। जिससे निपटने के लिए अब्दु ने बॉक्सिंग सिखने का निर्णय लिया।

  • फिर एक समय आया जब खुद की और परिवार की जिम्मेदारी उठाने लिए अब्दु पैसा कमाने के लिए ताजिकिस्तानी सड़क और बाजारों गाना गाने लगे।

  • इसी बीच आईएफसीएम के मालिक और संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार के सदस्य यास्मीन साफिया को 17 साल की उम्र में इनका पता चला।

  • उन्होंने अब्दु को हिंदी और अंग्रेजी सिखने के लिए नामांकन दिलाया साथ ही उन्हें गानों के अलावा, खेल, अभिनय और डांस आदि का मार्गदर्शन कराया।

अब्दु रोज़िक की बीमारी

अब्दु रोज़िक को कम उम्र से ही रिकेट्स हो गए थे। उनकी बीमारी को बौनापन कहा जाता है। इस बीमारी के कारण समय एक समय के बाद उनकी उचाई नही बढ़ पायी।

जिसका इलाज उस समय हो पाया जब उनकी उम्र कम थी । उनकी लम्बाई 3 फ़ीट और इंच फ़ीट है और उनका वजन 17 किलोग्राम है।

अब्दु रोज़िक का करियर (Abdu Rozik Career)

अब्दु आज एक गायक के रूप में एक सम्मानजनक जीवन यापन कर रहे हैं ।

अब्दु रोज़िक का अपना यूट्यूब चैनल है जहाँ उनके 524k से अधिक followers हैं और यूट्यूब पर अब्दु रोज़िक की के विडियो को 80,442,597 बार देखा गया है।

इसके अलवा अब्दु रोज़िक इंस्टाग्राम पर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 338 से अधिक पोस्ट और 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अतिरिक्त, उनका 106.1k से अधिक लाइक्स और 15.7k फॉलोअर्स के साथ एक टिकटॉक अकाउंट है।

अब्दु रोज़िक का करियर की नेट वर्थ ( Abdu Rozik net worth )

अब्दु रोज़िक की अनुमानित कुल आय $ 200,000 से अधिक है जिसे वो अपनी गायकी और YouTube और अन्य ब्रांड्स के प्रमोशन से अर्जित करते है।

अब्दु रोज़िक बिग बॉस सीजन 16 में ( Abdu Rozik in Big Boss- 16)

अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय (Abdu Rozik Biography in Hindi)

बिग बॉस 16 का का प्रसरण कलर्स टीवी पर हो चूका है। सभी प्रतियोगियो का का खुलासा कर दिया गया है। सबसे छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर के नाम का अनाउंस हुआ था और फिर अब्दु रोजिक का खुलासा किया है।

बिग बॉस में आने के बाद अब्दु ने कहा की वो बिग बॉस में आके खुश है और अपने जीवन की कहानी को साझा करके भारतीयों के दिलों को छूना चाहते थे और दुनिया भर के लोगों को उनके असली रूप को जानने और यह महसूस करना चाहते थे।

अब्दु रोजिक सोशल मीडिया अकाउंट्स (Abdu Rozik Social media accounts)

InstagramClick here
YouTubeClick here

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय ( Abdu Rozik Biography in Hindi) । अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है।आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

अगर आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपका हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमे contact us पेज के जरिये सम्पर्क कर सकते है या आप हमे सोशल media पर फॉलोकरके हमसे जुड़े रह सकते हैं।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स