नमस्कार,
मेरा नाम रिषभ है और आपका स्वागत है azdetails में, मै पेशे से एक इंजिनियर और और ब्लॉगिंग मेरा पैशन है।
जैसा की आप सब जानते है इस ब्लॉग पर हम हर क्षेत्र से जुड़े लोगो जैसे फिल्म स्टार्स, खेल से जुड़े खिलाडी, उद्योगपति या फिर टीवी इंडस्ट्री और इन्टरनेट पर लोकप्रिय लोगो की लोगो की बायोग्राफी को पब्लिश करते है।
लेकिन ब्लॉग्गिंग करने का ये मतलब नही होता सिर्फ चीजों को लिख कर पब्लिश कर देना बल्कि लेकिन उन चीजों को विश्वसनीय स्रोतों से अधिक जानकारी प्राप्त करना फिर उन्हें इस तरह लिखना की पढ़ने वाले का इंटरेस्ट पर बना रहे और उसे कंटेंट को पढ़ने में कठिनाई न हो।
उसके बाद उसे शेयर करना होता है। इसलिए हमारी ये भी कोशिश होती है हर दिन trending में रहने वाली चीजों को भी अपने ब्लॉग में कवर करें और आगे हम इसे करने की और ज्यादा कोशिश करेंगे।
अगर आप हमसे सम्पर्क करना चाहते हैं या आपका कोई भी सुझाव है तो आप हमे कांटेक्ट करें और हमें हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो जरुर करें।