अरुण बाली जीवन परिचय (Arun Bali Biography in Hindi )

अरुण बाली जीवन परिचय/ जीवनी, निधन, फिल्मे, टीवी शोज, उम्र, धर्म, परिवार।( Arun Bali Biography in Hindi, Age, films, Birthday, Family, , News, career )

नमस्कार, आज हम बात करने जा रहे है अभिनेता, लेखक और निर्देशक अरुण बाली के बारे में जिनका अभी हाल में ही 79 वर्ष की अवस्था में निधन हुआ है।

अरुण बाली का जीवन परिचय (Arun Bali Biography in Hindi)

अरुण बाली जीवन परिचय (Arun Bali Biography in Hindi )
अरुण बाली

अरुण बाली का जन्म 23 दिसंबर 1942 को जालंधर, पंजाब में हुआ था में हुआ था अरुण बलि एक एक भारतीय अभिनेता थे जिनकी जति मुहियाल (ब्राह्मण) है। अरुण बाली एक जानेमाने अभिनेता होने के साथ एक प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक भी थे।

बात करें हाल की उनके कुछ फिल्मों की तो उन्होंने पीके (2014), एयरलिफ्ट (2016), केदारनाथ (2018), और पानीपत जैसे और भी बड़ी फिल्मो में अभिनय किया था ।

इन्होने ने अपने करियर की शुरुआत टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिकों से की थी उन्हें वह चाणक्य, स्वाभिमान और कुमकुम प्यारा सा बंधन और कई अन्य टीवी सीरियल के लिए जाना जाता है जो उस दौर में काफी प्रचलित हुए थे।

अरुण बाली की कुछ आखिरी फिल्मे हाल में अभिनेता आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अभिताभ बच्चन की गुडबाय में देखा गया जो दोनों ही फिल्मे इसी साल रिलीज़ हुयी हैं।

अरुण बाली कद, उम्र, जन्म, धर्म, परिवार ( Arun Bali Age, films, Birthday, Height, Family)

वास्तिविक नाम ( Real Name)अरुण बाली
उम्र (Age ) 79 साल
जन्मदिन (Birthday) 23 दिसंबर 1942
जन्म स्थान (Birth Place) लाहौर, पाकिस्तान
परिवार (Family )बेटा – अंकुश बाली
बेटी – इतिश्री बाली प्रगति बाली और स्तुति बाली सचदेवा
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति ब्राम्हण
लम्बाई (Height) 6 फीट 4 इंच
मृत्यु (Death ) 07 अक्टूबर 2022
मृत्यु का कारण (Reason of Death )उम्र सम्बन्धित बीमारियां


अरुण बाली टीवी सीरियल (Arun Bali television serials)

दस्तूर, दिल दरिया, चाणक्य, देख भाई देख, महाभारत कथा, (1997), शक्तिमान, सीधी, आरोहण, स्वाभिमान (1995), आम्रपाली (2002), कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन (2002), वो रहने वाली, महलों की (2007), मायका (2007), मर्यादा: लेकिन कब तक? (2010), देवों के देव … महादेव (2012), ब्रह्मदेव के रूप में जय गणेश आदि।


अरुण बाली का फ़िल्में (Arun Bali movies)

  • सौगंध (1991)
  • यलगार (1992)
  • राजू बन गया जेंटलमैन (1992)
  • खलनायक (1993)
  • फूल और अंगार (1993)
  • आ गले लग जा (1994)
  • आजा मेरी जान (1993)
  • राम जाने (1995).
  • मासूम
  • सत्या (1998)
  • हे राम (2000)
  • आंखें (2002)
  • ज़मीन (2003)
  • लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
  • मेरे जीवन साथी (2006)
  • 3 इडियट्स (2009)
  • बर्फी! (2012)
  • पीके (2014)
  • एयरलिफ्ट (2016)
  • बागी 2 (2018 फ़िल्म)
  • मनमर्जियां (2018)
  • केदारनाथ (2018)
  • पानीपत (2019)
  • सम्राट पृथ्वीराज
  • लाल सिंह चड्ढा

अरुण बाली का निधन

भारतीय फिल्म और टीवी जगत के एक अनुभवी कलाकार अरुण बाली का शुक्रवार 7 अक्टूबर 2022 को सुबह करीब 4.30 बजे निधन हो गया।

बताया जाता है की उन्हें एक दुर्लभ न्यूरोमस्कुलर नाम की बीमारी थी जिसमे नसों और मांसपेशियों के बीच संचार बंद हो जाता है। जो अधिकांश उम्र बढ़ जाने के कारण हो जाता है।

बाली के बेटे अंकुश बाली के अनुसार कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा अमेरिका से परिवार के कुछ सदस्यों के वापस मुंबई आ जायेंगे।

जरूर जानें

अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय
अर्चना गौतम जीवन परिचय
क्रिकेटर मुकेश कुमार का जीवन परिचय

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये अरुण बाली जीवन परिचय (Arun Bali Biography in Hindi ) । अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है।आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

अगर आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपका हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमे contact us पेज के जरिये सम्पर्क कर सकते है या आप हमे सोशल media पर फॉलोकरके हमसे जुड़े रह सकते हैं।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स