कैमरून ग्रीन बायोग्राफी

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)

कैमरून ग्रीन जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, राज्य, परिवार, आईपीएल, नेट वर्थ, सैलेरी, क्रिकेट करियर, विकी ( Cameron Green Biography in Hindi, Height, state, family ,net worth Cricket Career Statistics, Age,IPL 2023 Auction)

हाल में ही कोच्चि में आईपीएल के मिनी ऑक्शन में जिन दो विदेशी खिलाडियों पर सबसे ज्यादा बोली लगी उनमे सैम करन पर सबसे ज्यादा 18.5 करोड़।

उसके बाद कैमरून ग्रीन का नाम आता है जिनको मुंबई इंडियंस के टीम ने 17.50 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर अपने टीम में शामिल किया है।

आज के पोस्ट में यही जानेंगे कौन है कैमरून ग्रीन?

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)
कैमरून ग्रीन अपनी एक पारी के दौरान

कैमरून ग्रीन आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर है जिनका का पूरा नाम कैमरून डोनाल्ड ग्रीन है। इनका जन्म 3 जून 1999 (पर्थ ) ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।

कैमरून ग्रीन उम्र, जन्मदिन, कद, ( Cameron Green Age,Wiki,Height, Hometown, Date of bith)

वास्तविक नाम (Real Name)कैमरून डोनाल्ड ग्रीन
जन्मदिन (Date of bith)3 जून1999
जन्मस्थान (Birth Place)
पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)
उम्र (Age)22 साल (2022 में )
उचाई (Height)6 फीट 6 इंच
1.75 मी (मीटर में)
वजन (Weight)65 किग्रा
गृहनगर (Hometown)नॉर्थम्पटनशायर, इंग्लैंड
रोल (Cricketing Role)बैटिंग आलराउंडर
बॉलिंग स्टाइल (Bowling Style)बाएं हाथ से मध्यम तेज
बल्लेबाजी शैलीदाएं हाथ से बल्लेबाजी

Cameron Green Family, Parents ,Girlfriend, Education & More

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – गैरी ग्रीन
माता (Mother ) – बी ट्रेसी
प्रेमिका ( Girlfriend) – एमिली रेडवुड
बहन (Sister) – बेला ग्रीन
कॉलेज (College )विश्वविद्यालय वेलिंगटन कॉलेज, बर्कशायर
पसंदीदा फिल्मब्लेड्स ऑफ़ ग्लोरी

कैमरून ग्रीन क्रिकेट डेब्यू ( Cameron Green Cricket Debuts )

ODI इंटरनेशनल डेब्यू 24 जून 2018 (भारत के खिलाफ)
टेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू
17 दिसंबर 2020 (भारत के खिलाफ)
टी20 में डेब्यू5 अप्रैल 2022 (पाकिस्तान के खिलाफ )
घरेलू टीमवेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
पर्थ स्कॉचर्स
जर्सी नंबर42

Cameron Green Cricket Career & Some Inserting facts

  • ग्रीन ने अपनी क्रिकेट खेलने की शुरुआत 10 साल की उम्र में 2009 से अंडर-13 क्रिकेट प्रतियोगिता से की किया। अपने खेल में सुधार लेन के लिए उन्होने 16 साल की उम्र मे प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।

  • अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर बॉलिंग आलराउंडर की की लेकिन कई बार चोट के चलते बैटिंग पर ध्यान देना शुरू दिया कर दिया।

  • उसके बाद उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में अपने लिस्ट ए क्रिकेट की की शुरआत की और 2017 ही शेफ़ील्ड शील्ड सीज़न में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण हुआ।

  • शेफ़ील्ड शील्ड के पहली पारी में ही 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किया और इस तरह शेफील्ड शील्ड में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

  • ग्रीन का एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2 दिसंबर 2020 को भारत के खिलाफ हुआ उसी साल भारत के खिलाफ ही 17 दिसंबर 2020 को उनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू हुआ।

  • मार्च 2021 में शेफील्ड शील्ड सीजन में क्वींसलैंड के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से खेलते हुए 251 रन बनाए। इसके बाद 5 अप्रैल 2022 (पाकिस्तान के खिलाफ ) टी20 डेब्यू हुआ।

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ टाउन्सविले में एकदिवसीय मैच पांच विकेट हासिल किया।

  • अभी आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें 17.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया जोकि आईपीएल के इतिहास में किसी भी आस्ट्रिलियन खिलाडी द्वारा हासिल किया गया सबसे अधिक राशि है।

कैमरून ग्रीन ( Cameron Green Social media accounts )

कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय (Cameron Green Biography in Hindi)
कैमरून ग्रीन (Cameron Green )
इंस्टाग्राम (Instagram )Click here
ट्विटर (Twitter )Click here
फेसबुक (Facebook)Click here
इसे भी पढ़िए –

FAQs

कैमरून ग्रीन कहां का है ?

कैमरून ग्रीन आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाडी है। उनका जन्म 3 जून1999 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुआ था।


कैमरून ग्रीन की उम्र कितनी है?

कैमरून ग्रीन की उम्र 2022 में 22 साल है।

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट कैमरून ग्रीन का जीवन परिचय ( Cameron Green criketer Biography in Hindi) । अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स