सर्कस (Cirkus) 2022: Movie Story, Cast, Release Date Review in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे 23 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म सर्कस के कहानी Cirkus 2022 Movie के Story, Cast, trailer, ratings, Review, Release date in Hindi के बारे में जानेंगे।

इस फिल्म के बॉलीवुड के जाने माने एक्शन फिल्मो के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को निर्माता टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार और रोहित शेट्टी हैं।

सर्कस (Cirkus) 2022: Movie Story, Cast, Release   Date Review in Hindi

सर्कस यह फिल्म 1982 में आयी फिल्म अंगूर का का रीमेक है, इनकी ओरिजिनल फिल्म अंगूर नाम से जो बनी थी वह विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स’ पर आधारित था।

Cirkus (सर्कस) 2022 Movie Cast, Ratings, Release Date

Movie Reviewसर्कस (Cirkus)
कास्ट एंड क्रू ( Cast and Crew )रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े,
जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा,
जॉनी लीवर जॉनी,
संजय मिश्रा आदि।
शैली (Genre) कॉमेडी ड्रामा
रिलीज़ तारीख ( Release Date): 23 दिसंबर 2022
लेखक ( Writer):संचित बेद्रे
फरहाद सामजी
निर्देशक ( Director) :रोहित शेट्टी
भूषण कुमार
बजट (Budget)ज्ञात नहीं
कलेक्शनज्ञात नहीं

सर्कस रिव्यु ( Cirkus 2022 Movie Review in Hindi )

सर्कस एक कॉमेडी जोनर की फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह लीड में रोल में है और फिल्म में उनका दो रोल है इसके साथ ही, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे और दुसरे अन्य मंझे हुए कलाकार इस फिल्म में आपको हसते हुए दिखेगे।

फिल्म में जैसे ही 23 दिसंबर को रिलीज होती है हम इसका पूरा रिव्यु कैसी है फिल्म इस ब्लॉग पर अपडेट करेंगे।

Cirkus Movie Movie Trailer ( ट्रेलर )

फिल्म का ट्रेलर जब से आया है लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुयी है और फिल्म के ट्रेलर लगातार ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब में अभी तक 53 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।

Cirkus Movie Story in Hindi (सर्कस फिल्म कहानी )

फिल्म की कहानी बेहद साधारण सी है जिसमे दो बच्चे जो जुड़वा होते है वो किसी कारण वश जन्म के समय ही एक दूसरे से अलग हो जाते है।


फिर बड़े हो जाने के बाद जब वो जब संयोग से एक ही शहर में होते हैं तो लोगों में बहुत गलतफहमी पैदा होती है और भ्रम और हास्य की स्थिति बनती चली जाती है।

यह भी पढ़ें : Khatra (Dangerous) Review in Hindi


Conculsion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट में सर्कस (Cirkus) 2022: Movie Story, Cast, Review in Hindi.अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है।

आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स