गौतम विग जीवन परिचय (Gautam Vig Biography in Hindi)

गौतम विग जीवन परिचय/ जीवनी, टीवी सीरियल, बिग बॉस 13, फिल्मे, कद, उम्र, गर्लफ्रेंड , धर्म, माता-पिता, शिक्षा, परिवार। 

(Gautam Vig Wiki/Biography in Hindi, age, serial , movies , Big Boss 13, girlfriend , Birthday, Height, Family, wife Career, Weight, Education, News)

नमस्कार, आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे टीवी और फिल्मो के अभिनेता गौतम विग के बारे में

गौतम विग परिचय (Gautam Vig Biography in Hindi)

गौतम विग जीवन परिचय (Gautam Vig Biography in Hindi)
गौतम विग

गौतम विग का जन्म 27 सितंबर 1987 हुआ था। इनके पिता का नाम को विजय विग और माता का नाम अंजू विग है। परिवार में उनकी एक छोटी बहन है। गौतम दिल्ली के रहने वाले हैं और अपना अधिकांश जीवन दिल्ली में गुजरा है ।

गौतम विग एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने कई टेलीविजन शो जैसे पिंजारा खुबसुरती का, तंत्र, नामकरण और इश्क सुभान अल्लाह जैसे टीवी सीरियल के जाना जाता है।

गौतम ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2016 से टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

गौतम विग का उम्र, जन्मदिन, कद पैरंट्स ( Gautam Vig age, hight parants, irthday )

नाम (Name)गौतम विग
जन्मदिन (Date of Birth) 27 सितंबर 1987
उम्र (Age)34 साल (2022 ) में
परिवार (Family)माता – अंजू विग
पिता – विजय विग
बहन : अंकिता विग
पत्नी : ऋचा गेरा (एम. 2013-वर्तमान)
भाई –
घर्म (Religion)हिन्दू
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली
पेशा (Occupation)अभिनय (Acting )
प्रसिद्धि (Famous for)फिल्म – फ्लैट 211 (2017)
टीवी सीरियल – नामकरण
पता (Address)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
ऊँचाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)75 किग्रा
बालों का रंग (Hair colour)भूरा
आंखों का रंग (Eye colour)हेज़ल ब्राउन

गौतम विग का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा (Gautam Vig early life and Education )

गौतम विग परिचय (Gautam Vig Biography in Hindi)

गौतम ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल से पूरी की है इसके बाद उन्होंने मानव संसाधन में अपने ग्रेजुँतिसन पूरा किया, गौतम को शुरु से ही कभी नहीं लगा कि यह पेशा उनके अनुकूल है।


इसलिए, उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय में अपना करियर बनाने का निश्चय किया ।शुरू में उन्होंने वह विभिन्न बड़े ब्रांडों के लिए मोडलिंग किया उसके बाद अभिनय की ओर रुख किया ।

गौतम विग का करियर, फिल्मे और टीवी सीरियल

गौतम को छोटी उम्र से ही अभिनय का बहुत शौक था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2016 के स्टार प्लस के शो नामकरण से की थी।


नामकरण में, उन्होंने अली की भूमिका निभाई, जो महिला प्रधान किरदार अवनि के बचपन के सबसे अच्छे दोस्त थे। वह टेलीविजन शो तंत्र में अक्षत और इश्क सुभान अल्लाह मिराज के रूप में भी दिखाई दिए।

2020-21 में, उन्हें कलर्स टीवी के शो पिंजरा ख़ूबसूरती का में देखा गया, जिसमें उन्होंने पीयूष शुक्ला नाम का रोल किया था। टेलीविजन के अलावा, उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म, फ्लैट 211, जो वर्ष 2017 में रिलीज़ हुई थी।

गौतम विग फिलहाल बिग बॉस 13 के घर में है जिसे सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है और जिसका प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है। बिग बॉस 13 में गौतम के आलावा सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक जैसे अन्य प्रतियोगी है।

फिल्म: फ्लैट 211 (2017)

शौक : गौतम को नये नये जगह पर धुमना और गाने सुनना पसंद है।

गौतम विग निजी जीवन

गौतम विग की प्रेमिका ( Gautam Vig Girlfriend) टेलीविजन अभिनेत्री ऋचा गेरा थी जिनसे उन्होंने वर्ष 2013 में शादी की है। वह प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेता अंकित गेरा की बहन हैं।

यह भी पढ़ें –

गौतम विग सोशल मीडिया अकाउंट्स (Gautam Vig media accounts )

InstagramClick here
FacebookClick here
TwitterClick here

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये गौतम विग परिचय (Gautam Vig Biography in Hindi) अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स