ईशा रिखी जीवन परिचय (Isha Rikhi Biography, Weight, Affairs)

ईशा रिखी का जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, फ़िल्में शिक्षा, बादशाह धर्म, माता-पिता, परिवार। ( Isha Rikhi Biography in Hindi biography in Hindi, Movies, Height, Birthday, Dating Relationship Badshah Age,Pant, wiki, husband ) .

ईशा रिखी परिचय (Isha Rikhi Biography, Weight, Affairs)
ईशा रिखी फोटो

नमस्कार, आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे है पंजाबी फिल्मो की अभिनेत्री और मॉडल ईशा रिखी (Isha Rikhi) के बारे में।

ईशा इन दोनों काफी चर्चा में है कहा जा रहा है की बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह और दिशा रिलेशशिप है और चर्चा यहाँ तक है की दोनों ने एस बारे में अपने परिवार से बात कर ली है और दोनों के परिवार इससे खुश है।

चलिए जानते है ईशा रिखी कौन है और उनके करियर निजी ज़िंदगी और अन्य चीजों के बारे में।

ईशा रिखी कद, उम्र जन्मदिन और अन्य ( Isha Rikhi Height, Age, Birthday and more )

वास्तविक नाम (Real Name)ईशा रिखी
पेशा (Profession )अभिनेत्री, मॉडल
जन्म (Date of Birth) 9 सितंबर 1993
उम्र (Age)29 वर्ष (2002 में)
जन्मस्थान (Birth Place)चंडीगढ़, भारत
(Hometown )चंडीगढ़
स्कूल (School )
कॉलेज (College )
शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़, भारत
विश्वविद्यालय पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, भारत
शिक्षा (Education )स्नातक
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – प्रदीप कुमार रिखी
माता (Mother ) – पूनम रिखी
धर्म (Religion )सिख धर्म

ईशा रिखी फिजिकल स्टैट्स (Isha Rikhi Physcal stats)

उचाई (Height )175 सेमी
5 फ़ीट 9 इंच
वजन (Weight )60 किग्रा (लगभग )
फिगर (Figure measurement) 32 -30 -32
आँखों का रंग (Eyes Colour )काला
बालों का रंग (Hair colour )काला

ईशा रिखी बॉयफ्रेंड, अफेयर ( Isha Rikhi Boyfreind/and other favorite things)

वैवाहिक स्थिति (Marital stats )अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)बादशाह (Rumors )

ईशा रिखी का करियर ( Isha Rikhi Career)

ईशा रिखी
ईशा रिखी

ईशा रिखी साल 2013 से ही पजाबी फिल्मो में काम कर रही है उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म जट्ट बॉयज़ पुट्ट जट्टन डे से की थी।

इनकी पंजाबी सफल फिल्मो की बात करें तो ईशा की हैप्पी गो लकी (2014) की इनकी एक बड़ी और सफल फिल्म रही थी इसके अलवा ईशा ने2016 में गिप्पी ग्रेवाल और एमी विर्क अभिनीत फिल्म दिखाई दी थी।


बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू 2018 में डांस प्लस के नाचोर डांसर और अब फिल्मो के अभिनेता उन्होंने राघव जुयाल के साथ अपनी पहली बॉलीवुड की थी जिस फिल्म नाम फिल्म नवाबजादे था।


उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वैलर्स अक्षय कुमार के साथ शो फॉर डॉलर, सोनम कपूर के साथ कोलगेट विज्ञापन, सलमान खान के लिए बीइंग ह्यूमन, जैसे विभिन्न ब्रांडों के लिए भी काम किया है।


ईशा रिखी की फ़िल्में और गाने ( Isha Rikhi movies and musics Videos )

ईशा जट्ट बॉयज़ पुट्ट जट्टन दे, हैप्पी गो लकी, बड़े चंगे ने मेरे यार कमीने, व्हाट द जट्ट और अरदास जैसी पंजाबी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।


उन्होंने कई हिट पंजाबी गानों में काम किया है जैसे “बी.ए फेल”, “इक साल”, जॉर्डन संधू द्वारा “हीरो”, बादशाह द्वारा “बम्ब” सहित कई हिट पंजाबी गानों में काम किया है

ईशा रिखी से जुडी रोचक तथ्य (Some interestng fact about Isha Rikhi )

ईशा रिखी परिचय (Isha Rikhi Biography, Weight, Affairs)
  • ईशा रिखी का जन्म एक एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से हुआ था । जब वह किशोरावस्था में थी तब ही उसके पिता का निधन हो गया था।

  • ईशा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 12वीं कक्षा से की थी।

  • उनके माता-पिता हमेशा से सपोर्टिंग रहे और और वो भी चाहते थे कि ईशा अभिनेत्री बनें और उन्होंने उन्हें अपने करियर के हर कदम पर प्रोत्साहित किया।

  • ईशा की भी मां एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन वह नहीं बन सकीं, इसलिए वह चाहती थीं कि उनकी बेटी एक सफल एक्ट्रेस बने और उनका वो सपना पूरा करे।

  • अपने करियर के शुरुआत में उहोने एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम किया। फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनके मन में एक नकारत्मक छवि बन गयी थी लेकिन बाद में जैसे जैसे वो आगे बढती गयी ये धरना उनकी बदली।

ईशा रिखी और बादशाह रिलेशनशिप, डेटिंग ( Isha Rikhi and Badshah dating, Affair )

दिशा और बादशाह किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी के दौरान मिले थे और एक दुसरे को पसंद करने लगे और दोनों एक दुसरे को डेट पिछले एक साल से कर रहे है।

आपको बतातें चले की बादशाह की शादी हो चुकी है लेकिन फिलहाल और उनकी पत्नी में नही बनता और दोनों अलग अलग रहते है।

बादशाह की पहली पत्नी का नाम जैस्मिन है और साल 2019 से ही दोनों में अबन है और दोनों एक दुसरे से अलग रहते है . बादशाह और जैस्मिन की एक बेटी भी है जिसका नाम जेसी है। जैस्मिन जेसी को लेके फिलहाल नंदन में रहती हैं.

जरूर जानें –

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय
सिद्धि इदनानी का जीवन परिचय
अनुष्का पात्रा जीवन परिचय

ईशा रिखी की पसंद नापसंद ( Isha Rikhi favorite things)

शौकशौक यात्रा करना, तैरना, साहसिक खेल करना
पसंदीदा अभिनेता सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत
पसंदीदा गायक अमरिंदर गिल
पसंदीदा रंग नीला, ग्रे, काला
पसंदीदा ब्रांड ज़ारा, फॉरएवर 21

ईशा रिखी मीडिया अकाउंट्स ( Isha Rikhi Social media accounts)

सोशल मीडिया पर ईशा रिखी अक्सर एक्टिव रहती और अपने अक्सर अपनी स्टोरी और फोटोज को अपडेट करती रहती है।

Instagram Click here
Twitter Click Here
FacebookClick Here

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट ईशा रिखी जीवन परिचय ( Isha Rikhi biography in Hindi)  अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स