ईशान किशन का जीवन परिचय ( Ishan Kishan Biography in Hindi)

ईशान किशन जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, राज्य, परिवार, आईपीएल , नेट वर्थ , सैलेरी, क्रिकेट करियर, आंकड़े। ( Ishan Kishan cricketer biography in Hindi, Height, state, family , net worth Cricket Career Statistics, Age)

नमस्कार, आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे है भारत युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन से जुडी चीजों के बारे में जानेंगे.

ईशान किशन का जीवन परिचय ( Ishan Kishan Biography in Hindi)

ईशान किशन का जीवन परिचय ( Ishan Kishan Biography in Hindi)
ईशान किशन अपनी के पारी के दौरान

ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना (बिहार) में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रणव कुमार पांडे है जो की पेशे से बिल्डर हैं। बिहार क्रिकेट संघ और बीसीसीआई के बीच नामांकन के मुद्दे पर समझौते के कारण, ईशान ने पड़ोसी राज्य झारखंड के लिए खेलना शुरू कर दिया।

ईशान का भारतीय अंतराष्ट्रीय टीम में पदार्पण 14 मार्च, 2021 को हुआ उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास के बाद बहुत से खिलाडी उनके जगह टीम में जगह की राह देख रहे थे जिनमे रिषभ पंत, संजू सैमसन के साथ ईशान भी अपनी दावेदारी पेश किये हुए हैं।

ईशान और एमएस धोनी एक ही राज्य से क्रिकेट खेलते आये है ईशान किशन ने 2016 में बांग्लादेश में अंडर -19 विश्व कप से अपने करियर की शुरुआत की और उस टीम में भारत का नेतृत्व किया, जहां उनकी टीम वेस्ट इंडीज के साथ फाइनल तक पहुची थी।


ईशान किशन कद , उम्र जन्मदिन और अन्य (Ishan Kishan Height, Age, Birthday and more )

वास्तविक नाम (Real Name)ईशान प्रवण कुमार पांडेय किशन
पेशा (Profession )क्रिकेटर
जन्म (Date of Birth)18 जुलाई 1998
जन्मस्थान (Birth Place)बिहार (पटना )
स्कूल (School )
कॉलेज (College )
पब्लिक स्कूल (पटना) से स्कूल
पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स
शिक्षा (Education )स्नातक (कॉमर्स)
परिवार ( Family )पिता – प्रणव कुमार पांडेय
माता – सुचित्रा पांडेय
बहन – नहीं है
भाई – राज किशन पांडेय
धर्म (Religion )हिन्दू
जाति (Caste )ब्राह्मण

ईशान किशन फिजिकल स्टैट्स (Ishan Kishan Physcal stats)

उचाई (Height )168 सेमी
5.6 फ़ीट 
वजन (Weight )60 किग्रा (लगभग )
आँखों का रंग (Eyes Colour )काला
बालों का रंग (Hair colour )काला

ईशान किशन गर्लफ्रेंड/ पत्नी अन्य पसंदीदा चीजें ( Ishan Kishan girlfreind/wife and other favorite things)

वैवाहिक स्थितिअहिवाहित
बॉयफ्रेंड/ अफेयरज्ञात नहीं
पत्नी नहीं हैं
पसंदिदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी , एडम गिलक्रिस्ट

ईशान किशन की शिक्षा (Ishan KishanEducation)

उहोने पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल (पटना) से स्कूल की पढाई की उसके बाद उन्होंने पटना में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रवेश लिया। ईशान और उनके भाई राज किशन,जो फिलहाल एक डॉक्टर है दोनों भाई राज्य स्तर के पूर्व क्रिकेटर रहें और और दोनों को अलग-अलग टूर्नामेंट खेलने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों जाना होता था


ईशान पढ़ाई को पढाई करना उतना पसंद नही था और खेल में विशेष रूचि थी वह अपने स्कूल के दिनों में अक्सर फुटबॉल या क्रिकेट खेलने के लिए क्लास बंक किया करते थे।


वह इतना स्कूल के दिनों में इतना शरारती हुआ करते थे की मार्कशीट को घर तक नहीं ले थे और अपने माता-पिता की मा से बचने के लिए मार्कशीट को स्कूल बस के बाहर फेंक देता था।



ईशान किशन प्रारंभिक जीवन ( Ishan Kishan Earlier Life)

 Ishan Kishan Biography in Hindi
ईशान किशन टीम के अन्य सदस्यों के साथ

ईशान ने अपने क्रिकेट करियर के शरुआत बहुत कम उम्र में ही कर दिया था 7 साल की उम्र में, उन्होंने अलीगढ़ में आयोजित स्कूल वर्ल्ड-मैच के लिए स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व करने लगे थे किया।किशन ने अपने क्रिकेट की शुरुआत पटना के मोइन-उल हक स्टेडियम में की। वह सुबह और शाम दोनों समय अभ्यास करते थे।


किशन को विकेट के पीछे खड़े रहना और वहां से ही टीम को सम्भालना पसंद था इसलिए वो शरू से ही विकेट कीपिंग करने लगे।

साल 2014 में जब ईशान 15 साल के हुए की उन्होंने ओडिशा के खिलाफ झारखंड के लिए पदार्पण किया।
और अपनी पहली ही पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए और अंडर-19 चयनकर्ताओं का ध्यान खीचने में कामयाब रहे और वह 2016 की अंडर -19 विश्व कप टीम के कप्तान की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुचाया।


ईशान किशन घरेलू करियर ( Ishan Kishan Domestic Cricket Career)

किशन ने दिसंबर 2014 में झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। 2014 में अपने डेब्यू रणजी सीज़न में एक शतक और 5 अर्द्धशतक बनाते हुए उन्होंने पहली बार चयनकर्ताओं की नज़रें खींचीं।

6 नवंबर 2016 को ईशान किशन ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 273 रन बनाए। यह रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर था।
2017/18 सीज़न में, किशन सिर्फ 6 मैचों में 484 रन के साथ झारखंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

वह 2018-19 की विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ 9 मैचों में 405 रन के साथ झारखंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।


ईशान किशन आईपीएल करियर ( Ishan Kishan IPL Career)

 Ishan Kishan Biography
ईशान किशन का आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए के लिए
  • घरेलु क्रिकेट में इनके अच्छे परफोर्मेंस ने इहोने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा आईपीएल 2016 मेंगुजरात लायंस के टीम से डेब्यू किया था। लेकिन उस सत्र में इशान को उस लिए केवल 5 मैच खेलने को मिले।

  • आईपीएल के अगले सीज़न 2017 उनके लिए अच्छा रहा जिसमे उन्होंने 27.70 के औसत से और 277 रन बनाये जिसमे स्ट्राइक रेट 134 रहा . गुजरात लायंस के लिए अपने निचले क्रम के हिटिंग से उन्होंने सबको प्रभावित किया।

  • किशन ने उसी सीजन में आरसीबी के खिलाफ अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी। सातवें नंबर पर आकर किशन ने 15 गेंदों में 39 रन की शानदार पारी खेली और खेल के आखिरी ओवर तक नाबाद रहें।

  • उसके बाद ईशान घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक प्रभावशाली सीज़न ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन से 2018 आईपीएल के लिए 6.2 करोड़ की भारी कीमत पर अपनी टीम मुंबई इंडियंस में सामिल किया

  • मुंबई के लिए खेलते हुए इशान ने उस सीजन में 14 मैचों में उन्होंने 22.91 की औसत से 275 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 149.45 का है।

  • फिर आता है 2020 का आईपीएल जो ईशान का अब तक का सबसे अच्छा आईपीएल का सत्र रहा इसमे उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए, और सीजन का सबसे अधिक छक्के का वाले खिलाडी रहे साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

जरूर जाने –

क्रिकेटर मुकेश कुमार का जीवन परिचय
तानिया भाटिया क्रिकेटर जीवन परिचय


ईशान किशन क्रिकेट करियर आंकड़े ( Ishan Kishan Internation Cricket Career Statistics )

ईशान का भारतीय अंतराष्ट्रीय टीम में पदार्पण 14 मार्च, 2021 को हुआ विराट कोहली की कप्तानी में की थी तब से उन्हें कई मौके मिले और वो लगातार अच्छा परफोर्मेंस भी है 10 अक्टूबर 2022 तक के अंतराष्ट्रीय आंकड़े इस प्रकार है।

FormatMatchRunsAveSt.ct.
TEST
ODI0825736.710103
T201955330.160106
आंकड़े espn cricinfo से (10 अक्टूबर तक के ) लिए गए है

ईशान किशन मीडिया अकाउंट्स (Ishan Kishan Social media accounts)

सोशल मीडिया पर ईशान अक्सर एक्टिव रहती और अपने अक्सर अपनी स्टोरी और फोटोज को अपडेट करती रहती है। ईशान के इंस्टाग्राम पर 200 से अधिक पोस्ट और 2.9 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं।

Instagram Click here
Twitter Click Here

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट ईशान किशन जीवन परिचय ( Ishan Kishan cricketer biography in Hindi)  अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स