नेहा शर्मा का जीवन परिचय ( Neha Sharma Biography in Hindi)

नेहा शर्मा का जीवन परिचय/बायोग्राफी, कद, उम्र, फ़िल्में, नेटवर्थ, शिक्षा,फोटो, पति, बॉयफ्रेंड, धर्म, माता-पिता, फोटो परिवार, बायोग्राफी।

( Neha Sharma biography in Hindi, Movies, mother, Sister Height, Birthday, Age, wiki, husband, net worth, photo, boyfriend, husband, upcoming movies )

इस पोस्ट में हम बात करेंगे बॉलीवुड की बेहद ही खुबसूरत अभिनेत्री और मॉडल नेहा शर्मा के बारे में जो मुख्य रूप से बॉलीवुड की फिल्मो और वेब सेरिज में में काम करती है।

उन्होंने क्रुक, तुम बिन 2, सोलो, मुबारकां आदि जैसी फिल्मों में काम किया। जिसमे उन्होंने अपनी अभिनय के कला के साथ साथ अपनी सुंदरता और प्यारी मुस्कान से लोगों का दिल में अपना जगह बनाया।


नेहा शर्मा का जीवन परिचय/बायोग्राफी

नेहा शर्मा का जीवन परिचय ( Neha Sharma Biography in Hindi)
नेहा शर्मा ( Neha Sharma)

नेहा का जन्म 21 नवंबर 1987 को भागलपुर, बिहार, भारत में हुआ था और वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

उनके पिता का नाम अजीत शर्मा बिहार के राजनीति में सक्रिय हैं । परिवार में इनके अलावा उनका एक भाई और 2 बहनें भी हैं।

नेहा की दूसरी बहन जिनका जाम आयशा शर्मा है वो भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चौकी है दोनों बहनों को अक्सर जिम के बाहर साथ देखा जाता है।


नेहा शर्मा की प्राम्भिक जीवन और शिक्षा ( Neha Sharma early life and Education)

इनका बचपन और पालन पोषण इनके होमटाउन बिहार भागलपुर में ही हुआ। नेहा ने अपनी प्रारम्भिक स्कूली शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल, भागलपुर (बिहार ) से पूरी की।


उनके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने के लिए लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), नई दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया।

Neha Sharma with her sister Aisha Sharma
Neha Sharma with her sister Aisha Sharma

नेहा शर्मा फ़िल्मी करियर ( Neha Sharma Career )

नेहा ने अपने अभिनय करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में तेलुगु फिल्म चिरुथा से की। उसके बाद वह फिल्म कुर्राडु में नजर आती हैं।


बॉलीवुड में उन्हें फिल्म क्रूक से पहचान मिली जो की उनकी पहली हिंदी फिल्म भी थी जिसमे उनके साथ फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी मुख्य किरदार में थे ।

उसके बाद, वह तेरी मेरी कहानी, क्या सुपरकूल है हम, जयंतभाई की लव स्टोरी और यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, तुम बिन 2, तन्हाजी आदि फिल्मों में दिखाई दी ।


नेहा शर्मा ,उम्र जन्मदिन और अन्य ( Neha Sharma Height, Age, Birthday and more )

वास्तविक नाम (Real Name)नेहा शर्मा (Neha Sharma)
पेशा (Profession )अभिनेत्री, मॉडल
जन्म (Date of Birth)21 नवंबर 1987
उम्र (Age)34 वर्ष (2022 में)
जन्मस्थान (Birth Place)भागलपुर (बिहार )
(Hometown )मुंबई (महाराष्ट्र )
स्कूल (School ) माउंट कार्मेल स्कूल, भागलपुर (बिहार )
डेब्यू फिल्म :क्रुक
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – अजीत सिंह
माता (Mother ) –
ज्ञात नहीं
बहन (Sister) –
आयशा शर्मा और रितिका
धर्म (Religion )हिन्दू

नेहा शर्मा निजी जीवन, बॉयफ्रेंड ( Neha Sharma Relationship, Boyfreind Marriage , Husband)

नेहा की अभी तक शादी नही हुयी है शुरु में ये अफवाहे थी की फिल्म चिरुथा में एक साथ काम करने के दौरान दक्षिण भारतीय अभिनेता रामचरण को डेट करना शुरू कर दिया।

लेकिन बाद में ऐसी खबरे आयी की दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए है। फिर उनका नाम जैकी भगनानी के साथ जोड़ा जाने लगा लेकिन दोनों ने इस बारे में सर्वजनिक रूप से कभी कुछ नहीं कहा।

नेहा शर्मा फोटो
नेहा शर्मा फोटो

नेहा शर्मा फिजिकल स्टैट्स (Neha Sharma Physcal stats)

उचाई (Height )5 फ़ीट 5 इंच
166 सेमी।
वजन (Weight )56 किग्रा (लगभग )
आँखों का रंग (Eyes Colour )भूरा
बालों का रंग (Hair colour )भूरा

नेहा शर्मा की फ़िल्में ( Neha Sharma movies list )

नेहा की की अब तक की फिल्मो की लिस्ट इस प्रकार है –

  • चिरुथा (2007) तेलुगु डेब्यू
  • बदमाश (2010) हिंदी फिल्म डेब्यू
  • क्या सुपर कूल हैं हम (2013)
  • जयंतभाई कि लव स्टोरी
  • यमला पगला दीवाना 2
  • यंगिस्तान (2014)
  • तुम बिन (2016)
  • मुबारकां (2017)
  • तन्हाजी (2020)

नेहा शर्मा की वेब सीरीज ( Neha Sharma Web series)

  • Illegal (2020–2021)
  • Shinning With The Sharmas (2022 )
जरूर जानें –

नेहा शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Neha Sharma Social media accounts)

सोशल मीडिया पर नेहा अक्सर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फिल्मो, और जिम और वर्कआउट आदि से जुडी अक्सर स्टोरी और फोटोज को शेयर करती रहती है।

Instagram Click here
Twitter Click Here
Facebook Click Here

FAQs

नेहा शर्मा उम्र क्या है ?

नेहा शर्म की जन्म 21 नवंबर 1987 में हुआ था और इनकी उम्र (Age) 34 वर्ष (2022 में) है।

नेहा शर्मा बहन का नाम क्या है ?

नेहा की दो बहनें है जिनका नाम आयशा और रितिका शर्मा है।

नेहा शर्मा पिता का कौन है ?

नेहा के पिता का नाम अजीत शर्मा बिहार के राजनीति में सक्रिय हैं।

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट नेहा शर्मा जीवन परिचय ( Neha Sharma biography in Hindi) अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स