पंकज सिंह क्रिकेटर जीवन परिचय (Pankaj Singh cricketer Biography in Hindi)

पंकज सिंह जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, राज्य, क्रिकेट करियर, आंकड़े,। ( Pankaj Singh cricketer biography in Hindi, Height,state, Cricket Career Statistics, Age)

आज हम बात करने जा रहे है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पकज सिंह के बारे में –

पंकज सिंह क्रिकेटर जीवन परिचय (Pankaj  Singh cricketer Biography in Hindi)
पंकज सिंह (पूर्व भारतीय गेंदबाज़ )

पंकज सिंह जीवन परिचय (Pankaj Singh Biography in Hindi)

पंकज सिंह का जन्म 6 मई 1985 में सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था. पंकज घरेलु क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाजों में से है भारत के लिए रणजी ट्राफी में 400 लेने वाले पहले गेंदबाज़ हैं।

वास्तविक नाम (Real Name)पंकज सिंह
जन्म (Date of Birth)6 मई 1985
उम्र (Age)37 साल (2022 में )
उचाई (Height)6 फ़ीट 5 इंच
जन्मस्थान (Birth Place)सुल्तानपुर ( उत्तर प्रदेश )
टीम में भूमिका (Role in team)गेंदबाज
टीम (Team )भारत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान,
राजस्थान रॉयल्स, इंडिया रेड,
शेष भारत, भारतीय, इंडिया ब्लू,, पुडुचेरी

पंकज सिंह घरेलु क्रिकेट का करियर (Pankaj Singh Domestic Cricket Career)

पकज ने अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता से अपने करियर में आगे बढे यहाँ अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्दी ही भारत ए की टीम में जगह मिलनी शुरु हो गयी पंकज ने अपना अगस्त 2003 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने का मौका मिला।

साल 2006 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम राजस्थान को रणजी प्लेट लीग के फाइनल तक पहुचाया उस लीग में उन्होंने 20.95 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किया।

उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत ए के लिए जिम्बाब्वे और केन्या के दौरे पर जाने का मौका मिला. जहाँ पर इन्होने केन्या के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में कुल 18 विकेटों लिए।

घरेलु क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन के साथ राजस्थान इस के दाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम के लिए कॉल-अप गेंदबाज के तौर पर शामिल कर लिया गया क्योकि उस दौरे में मुख्य गेंदबाज़ श्रीसंत और मुनाफ पटेल के चोटिल हो गये थे।


उनका अगला बड़ा ब्रेक तब आया जब उन्हें भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया, टीम के बहुत से सीनियर खिलाडियों कोा आराम दिया गया था।

पंकज सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का करियर (Pankaj Singh International Cricket Career)

  • पंकज सिंह को ऑस्ट्रेलिया में 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नही मिल पाया .

  • उसके बाद 2014 में घरेलू टूर्नामेंटों में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद, उन्हें जुलाई 2014 में इंग्लैंड पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वहाँ पर इशांत शर्मा के चोटिल होने एजेस बाउल में अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के हाथों ने अपनी पहली टेस्ट कैप मिली

  • अपने पदार्पण पर पंकज ने बिना किसी विकेट लिए के टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे महंगे गेंदबाज बने उन्होंने उस टेस्ट में मैच में 179 रन दिए और कोई विकेट नही मिल सका।

  • हलाकि एक मौका बना था लेकिन रविन्द्र जडेजा द्वारा एलिस्टर कुक का कैच अगर पकड़ा जाता। खैर इसके बाद उनका पहला विकेट उनके दूसरे मैच में आया दुसरे टेस्ट मैच में उन्होंने जो रूट को 77 रन पर आउट किया। और उसके बाद जोस बटलर को भी आउट किया।

पंकज सिंह आईपीएल करियर (Pankaj Singh IPL Career)

पंकज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए खेला है ।


जरूर जानें –

पंकज सिंह क्रिकेट करियर आंकड़े (Pankaj Singh Cricket Career Statistics )

Test ODIFC LA
Matches 2111776
Wickets 20473115
Avg14623.7626.25
Runs 1031513441
50/100 000/30/1
5 Wickets Haul00282
10 Wickets Haul0050
आंकड़े (cricinfo  20 अक्टूबर 2016 तक)

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पंकज सिंह क्रिकेटर जीवन परिचय (Pankaj Singh cricketer biography in Hindi)  अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स