सैम करन का जीवन परिचय (Sam Curran Biography in Hindi)

सैम करन जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, राज्य, परिवार, आईपीएल , नेट वर्थ, सैलेरी, क्रिकेट करियर, विकी। (Sam Curran biography in Hindi, Height, state, family ,net worth Cricket Career Statistics, Age,IPL 2023 Auction)

आज के पोस्ट में हम जानेगें आईपीएल के अब तक के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन के बारे में जिन्हें पंजाब किंग्स ने IPL 2023 Auction में 18.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर अपने टीम में शामिल किया।

सैम इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बतौर आलराउंडर क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में खेलते है। बात करें घरेलू क्रिकेट की तो,वह सरे की टीम में खेलते हैं और अपने टीम का प्रतिनिधत्व करते है।

वही IPL में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेल चुके है।

सैम करन का जीवन परिचय (Sam Curran Biography in Hindi)

सैम करन का जीवन परिचय (Sam Curran Biography in Hindi)

सैम करन का पूरा नाम सैमुअल मैथ्यू सैम करन है। इनका जन्म 3 जून 1998 (नॉर्थम्प्टन) इंग्लैंड में हुआ था।

इनके पिता का नाम केविन कुरेन नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट और जिम्बाब्वे के लिए अंतराष्टीय स्तर के खिलाडी थे। परिवार में इनके दो और भाई है वह टॉम करन और बेन करन दोनों इंग्लेंड के घरेलु और काउंटी क्रिकेट में खेलते है।

सैम करन उम्र, जन्मदिन, कद, (Sam Curran Age,Wiki,Height, Hometown, Date of bith)

वास्तविक नाम (Real Name)सैमुअल मैथ्यू करन
जन्मदिन (Date of bith)3 जून1998
जन्मस्थान (Birth Place)नॉर्थम्पटनशायर, इंग्लैंड
उम्र (Age)22 साल (2022 में )
उचाई (Height)5 फीट 9 इंच
1.75 मी (मीटर में)
वजन (Weight)65 किग्रा
गृहनगर (Hometown)नॉर्थम्पटनशायर, इंग्लैंड
रोल (Cricketing Role)बॉलर
बॉलिंग स्टाइल (Bowling Style)बाएं हाथ से मध्यम तेज
बल्लेबाजी शैलीबाएं हाथ से

Sam Curran Family, Relationship, Education & More

Sam Curran Biography
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – केविन करन
माता (Mother ) – सारा
पत्नी ( Wife) – अविहाहित
भाई (Brother) – टॉम करन,बेन करन।
कॉलेज (College )विश्वविद्यालय वेलिंगटन कॉलेज, बर्कशायर
शौक (Hobbies)गोल्फ खेलना।

सैम करन क्रिकेट डेब्यू

ODI इंटरनेशनल डेब्यूऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (24 जून 2018 ओल्ड ट्रैफर्ड में )
टेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू
पाकिस्तान के खिलाफ (30 मई 2018 को हेडिंग्ले में)
टी20 में डेब्यून्यूजीलैंड के खिलाफ(1 नवंबर 2019 को)
घरेलू टीमसरे काउंटी क्रिकेट क्लब
जर्सी नंबर58

Sam Curran Cricket Career & Some Inserting facts

  • सैम 2022 टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे, जिसने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

  • सैम के परिवार में क्रिकेट खेलने का चलन शुरू से चला आ रहा है इनके पिता 1983 और 1987 क्रिकेट विश्व कप में जिम्बाब्वे की टीम में खेल चुके है और उनके भाई बेन और टॉम करन भी क्रिकेटर है।

  • उन्होंने छोटी उम्र में ही अंडर-15, अंडर-17 लेवल के प्रियोगिता में खेलना शुरू कर दिया था।

  • इसके बाद उन्होंने 2016 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के अंडर-19 का प्रतिनिधित्व किया। और उस प्रतियोगिता में में 201 बनाने के साथ 7 विकेट्स भी अपने नाम किये थे।

  • 2017-18 सुपर स्मैश में ऑकलैंड एसेस की तरफ से खेला।

  • उन्हें पहली बार जनवरी 2018 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017-18 की त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया था, लेकिन उन्होंने कोई मैच खेलने का मौका नही मिल पाया।

  • अगस्त 2018 में, उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।


सैम करन सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Mukesh Kumar Social media accounts )

इंस्टाग्राम (Instagram )Click here
ट्विटर (Twitter )Click here
फेसबुक (Facebook)Click here
इसे भी पढ़िए –

FAQs

सैम करन कहां का है ?

सैम करन सैम इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाडी है। उनका जन्म 3 जून1998 को इंग्लैंड के नॉर्थम्पटनशायर में हुआ था।


सैम करन की उम्र कितनी है?

सैम करन की उम्र 2022 में 22 साल है।

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट क्रिकेटर सैम करन का जीवन परिचय (Sam Curran criketer Biography in Hindi) । अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स