श्रीवर्धन त्रिवेदी (न्यूज एंकर) जीवन परिचय (Shrivardhan Trivedi Biography )

श्रीवर्धन त्रिवेदी का जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, 1994 बैच, सनसानी, एबीपी न्यूज एंकर ( Shrivardhan Trivedi Biography in Hindi biography in Hindi, ABP News, Sansani Anchor,Height, NSD Batch 1994, Age,Birthday) .

नमस्कार आज के पोस्ट में पत्रकारिता जगत के सबसे प्रशिद्ध नामों में से एक श्रीवर्धन त्रिवेदी के जीवन से जुडी विभिन्न पहलुओं के बारे में जानेगे।

श्रीवर्धन त्रिवेदी (पत्रकार) जीवन परिचय (Shrivardhan Trivedi Biography )
श्रीवर्धन त्रिवेदी

एबीपी न्यूज के क्राइम शो सनसनी में उनके अनोखे न्यूज़ को प्रजेंट करने के तरीके के लिए उन्हें जाना जाता है। बहुत कम लोग को पता है श्रीवर्धन एक न्यूज एंकर होने के साथ साथ अभिनेता भी है और वो 1994 बैच के एनएसडी के छात्र भी रह चुके हैं।

श्रीवर्धन त्रिवेदी का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा

श्रीवर्धन त्रिवेदी जन्म 18 नवंबर 1970 मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुआ था। उनकी ऊंचाई 178 सेमी, वजन 73 किग्रा है। श्रीवर्धन के पिता का नाम पं. गोवर्धन प्रसाद त्रिवेदी था। जो की पेशे से एक अध्यापक थे और साथ समाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे।

स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में नामांकित किया गया। इसके बाद उन्हें एबीपी न्यूज के क्राइम शो ‘संसानी’ के साथ एक एंकर के रूप में काम करने का मौका मिला।

उनकी एंकरिंग की अनोखी शैली, आकर्षक ड्रेसिंग शैली, बोलने का अलग अंदाज और लम्बे बालों के साथ दाढ़ी के कारण उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया।

श्रीवर्धन त्रिवेदी उम्र जन्मदिन और अन्य ( Shrivardhan Trivedi Education, Family, Age, Birthday and more )

वास्तविक नाम (Real Name)श्रीवर्धन त्रिवेदी
पेशा (Profession )न्यूज़ एंकर, अभिनेता
जन्म (Date of Birth) 18 नवंबर 1970
उम्र (Age)52 वर्ष (2002 में)
जन्मस्थान (Birth Place)ज्ञात नहीं
(Hometown )ज्ञात नहीं
स्कूल (School )
कॉलेज (College )
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
सागर विश्वविद्यालय
शिक्षा (Education )स्नातक
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – पं. गोवर्धन प्रसाद त्रिवेदी (अध्यापक)
माता (Mother ) –
धर्म (Religion )हिन्दू

श्रीवर्धन त्रिवेदी का करियर ( Shrivardhan Trivedi Career)

  • श्रीवर्धन त्रिवेदी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा हिंदी भाषा में पूरी की है। उन्हें अंग्रेजी सीखने का बहुत शौक है।

  • इनके शो सनसनी ने 2019 में 5000 एपिसोड पूरे किए और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई।

  • लंबे समय से शो की एंकरिंग में योगदान के कारण इन्हे रिकॉर्ड ब्रेकर्स ने उन्हें सम्मानित किया।

  • एक बार उन्होंने अपने पिता को अंग्रेजी में बहुत सारी गलतियों के साथ एक पत्र भी लिखा है। लेकिन उनके पिता ने उनकी सराहना की क्योंकि वह कम से कम कुछ सीखने की कोशिश तो करते हैं।

श्रीवर्धन त्रिवेदी से जुडी रोचक तथ्य (Some interestng fact about IShrivardhan Trivedi )

  • इन्हे बॉलीवुड फिल्में और क्रिकेट देखना उनके शौक हैं।

  • श्रीवर्धन 2015 में कलर्स टीवी शो किये थे जिसमे उनके सह कलाकार अविका गोर, संजय प्रभाकर और शम्स आदि थे ।

  • ये न केवल पत्रकार सह अभिनेता बल्कि निर्माता भी हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म देख के का निर्माण किया।
    उनका जीवन के प्रति बहुत आशावादी दृष्टिकोण है।

  • श्रीवर्धन अभिनेता आशुतोष राणा के अच्छे मित्र है दोनों एक साथ 1994 बैच के एनएसडी बैच में एक साथ थे।
श्रीवर्धन और अभिनेता आशुतोष राणा

श्रीवर्धन त्रिवेदी की पसंद नापसंद ( Shrivardhan Trivedi favorite things)

शौकशौक यात्रा करना, तैरना, साहसिक खेल करना
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री बिपासा बसु, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायक शंकर साहनी और हनी सिंह
पसंदीदा गाना पहली नजर में

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट श्रीवर्धन त्रिवेदी जीवन परिचय ( Shrivardhan Trivedi biography in Hindi)  अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।


Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स