सौंदर्या शर्मा जीवन परिचय (Soundarya Sharma Biography in Hindi)

सौंदर्या शर्मा जीवन परिचय/ जीवनी,, बिग बॉस, फिल्मे,कद, उम्र, बॉयफ्रेंड, धर्म, माता-पिता, शिक्षा, परिवार।

(Soundarya Sharma Biography in Hindi, Age, films , Bigboss 16, Boyfreind, Birthday, Height, Family, Career, Weight, Boyfriend, Education, News, career )

बिग बॉस का 16 सीज़न एक बार फिर शुरु हो चूका है एस बार शो को देखने देखने कई कारण है इस बार बिग बॉस के घर में कई तरह के प्रतियोगी शामिल होंगे, जिनमें अभिनेता, डॉक्टर, राजनेता और इंटरनेट के जानें माने चेहरे शामिल होने जा रहें हैं।

इस तरह डॉक्टर की बात आती है तो वो कोई और नही बल्कि सौंदर्या शर्मा, हैं। जी हाँ सौंदर्या हैं अभिनय की दुनिया में आने से पहले दातों के इलाज के डॉक्टर थी जो अब एक अभिनेत्री है।

तो आइये सौंदर्या के जिन्दगी से जुडी अन्य पहलुओं –

सौंदर्या शर्मा जीवन परिचय (Soundarya Sharma Biography )

Soundarya Sharma Biography in Hindi
सौंदर्या शर्मा

सौंदर्या शर्मा का जन्म 20 सितंबर 1994 में नई दिल्ली में हुआ था। वह एक ब्राह्मण परिवार के घर में पली-बढ़ी हैं।बात करें तो उनकी शिक्षा की तो बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज की पढाई की है।

सौंदर्या का शुरु से ही नाटकों में अभिनय करना पसंद था और शास्त्रीय गायन में उन्होंने पशिक्षण भी लिया था।

सौंदर्या शर्मा फिल्मे ,कद, उम्र, बॉयफ्रेंड, धर्म, माता-पिता, शिक्षा, परिवार (Soundarya Sharma, Family, Age, Birthday, Height, Weight)

वास्तविक नाम (Real name)सौंदर्या शर्मा
जन्मदिन (Birthday)20 सितम्बर 1994
उम्र ( Age) 28 साल
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – ज्ञात नहीं
माता ( Mother ) -उषा शर्मा
शिक्षा ( Education)बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज
पेशा (Occupation)अभिनेत्री
उचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
आँखों का रंगभूरा
गृह नगरनई दिल्ली
राष्ट्रीयताभारतीय
जाति ( Caste )ब्राह्मण
धर्म ( Religion )हिन्दू

सौंदर्या शर्मा का करियर (Soundarya Sharma Career)

Soundarya Sharma photo
  1. सौंदर्या ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद जब उन्हें अपना करियर बनाने मुंबई आ गयी और मुंबई आने के बाद शुरआत में उन्होंने दिल्ली में रहकर कुछ जगहों अपने अस्पतालों में रेजीडेंसी पदों पर काम किया।

  2. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह अभिनय के क्षेत्र में करियर अपनाना हैं।

  3. इसलिए उन्होंने अपने DENTIST के करियर को छोड़ दिया और इसलिए उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा और ACT1 में अभिनय की ट्रेनिंग लेने लगीं। इसके बाद वो फिल्मो के लिए ओड़िसाइन्स देने लग गयी।

  4. उन्हें अपना पहला सबसे बड़ा ब्रेक मिला अनुपम खेर द्वारा निर्मित फिल्म रांची डायरीज में उसमे इन्होने मुख्य भूमिका निभाई और इसके लिए सौंदर्या को कई अवार्ड्स भी मिलें।

सौंदर्या शर्मा मूवीज, टीवी सीरियल और वेब सीरीज

  • अनुपम खेर की रांची डायरीज़ (2017).
  • वेब सीरीज कार्यक्रम रक्तांचल में रोली की भूमिका निभाई।
  • इसके अलावा, सौंदर्या ने टाइम्स म्यूजिक वीडियो “गर्मी में चिल” भी काम किया था ।
  • कर्म युद्ध जो की डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 सितंबर 2022 से प्रसारित होगा जिसमे उनके साथ में पाओली डैम,
  • आशुतोष राणा और सतीश कौशिक भी हैं जैसे कलाकार हैं।

सौंदर्या शर्मा बिग बॉस सीजन 16 में (Soundarya Sharma in Big Boss- 16)

बॉस सीजन – 16 में सौंदर्या शर्मा हिस्सा हैं। सौंदर्या के बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़ी, अंकित गुप्ता, प्रियंका, चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गौतम सिंह विग, हलिन भनोट , टीना दत्ता आदि हैं।


सौंदर्या शर्मा अवार्ड्स और अचीवमेंट्स (Soundarya Sharma awards and achivements)

Soundarya Sharma Biography in Hindi
  • रांची डायरीज़ (2017) के लिए के लिए
  • ज़ी सिने अवार्ड्स और
  • स्टार स्क्रीन अवार्ड्स
  • लोकमत का सबसे स्टाइलिश दिवा पुरस्कार जीता (2018 में)

यह भी पढ़ें –

सौंदर्या शर्मा की सकल आय (Soundarya Sharma net worth )

सौंदर्या शर्मा की अनुमानित कुल संपत्ति $1.5 मिलियन जिसे भारतीय रूपये में बदलें तो करीब 10 करोड़ रूपये होते हैं।


सौंदर्या शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट्स

InstagramClick here
facebookClick here
TwitterClick here

सौंदर्या शर्मा से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about Soundarya Sharma )

  • एक अभिनेत्री होने के अलावा, सौंदर्या एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीत गायिका भी हैं।
  • सौंदर्य ने भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक विडिओ में भी अभिनय किया है।
  • सौंदर्या कोरोना महामारी के दौरान ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में अभिनय की क्लास लेने के लिए लॉस एंजिल्स में थीं।
  • गैल गैडोट और पेड्रो पास्कल के साथ, वह डीसी सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन 1984 में एक भाग के लिए ऑडिशन सूची में गई हैं।

FAQs

सौंदर्या शर्मा कहाँ की हैं?

सौंदर्या शर्मा का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। वो मुंबई में रहती है और काम के लिए जगह जगह जाना पड़ता है।

कौन हैं सौंदर्या शर्मा?

सौंदर्या शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है और इसके पहले वो डेंस्टिट रह चुकी हैं

क्या सौंदर्या शर्मा की शादी हो चुकी है?

नहीं, सौंदर्या की शादी नहीं हुयी है। उनके बॉयफ्रेंड और निजी जीवन की ज्यादा जानकारी नहीं है।

सौंदर्या शर्मा जीवनी सौंदर्या शर्मा वेब सीरीज लिस्ट ?

रक्तांचल और कर्म युद्ध इन दो वेब सीरीज में दिखीं हैं।

soundarya sharma age

Soundarya Sharma’s age is 28 years in 2022. Her date of birth is 20 September 1994.

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये सौंदर्या शर्मा जीवन परिचय (Soundarya Sharma Biography in Hindi) । अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है।

आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

अगर आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपका हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमे contact us पेज के जरिये सम्पर्क कर सकते हैं या आप हमे सोशल media पर फॉलो करके हमसे जुड़े रह सकते हैं।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स