श्रीजिता डे जीवन परिचय ( Sreejita De Biography in Hindi)

श्रीजिता डे का जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, फ़िल्में शिक्षा, धर्म, माता-पिता, परिवार बिग बॉस 7।

( Sreejita De biography in Hindi, Movies, Height, Birthday, Age wiki, husband, net worth, Big Boss 7 relationship, husband )

नमस्कार, आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे है भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री श्रीजिता डे के बारे में। श्रीजिता Big Boss 7 की प्रतिभागी थी और बिग बॉस 7 के घर से बाहर जाने वाली सदस्य थी।

श्रीजिता डे का जीवन परिचय ( Sreejita De Biography)

श्रीजिता डे जीवन परिचय ( Sreejita De Biography in Hindi)
श्रीजिता डे ( Sreejita De)

जन्म और प्रारंभिक जीवन श्रीजिता डे का जन्म 19 जुलाई 1989 को हल्दिया (पश्चिम बंगाल) में हुआ था। इनके पिता का नाम स्वपन कुमार और माता का नाम लिपि डे है।

श्रीजिता को कई टीवी सीरियल जैसे कसौटी जिंदगी की, मिले जब हम तुम, पिया रंगरेज, नजर, ये जादू है जिन्न का आदि टीवी सीरियल में उनके काम के लिए जाना जाता है ।

उन्हें मुख्य रूप से कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो उतरन में मुक्ता राठौर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता हैं, उतरन भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो में से एक है।


श्रीजिता डे की प्राम्भिक जीवन और शिक्षा ( early life and Education)

Sreejita De Photo

श्रीजिता की प्रारम्भिक शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल (हल्दिया) से हुयी है। श्रीजिता को स्कूल के दिनों से ही डांस करना पसंद था इसलिए वो अक्सर स्कूल के डांस प्रतियोगिता में भाग लेती थी।

उन्होंने स्नातक की पढ़ाई करने के बाद मुंबई के रामनारायण रूजा कॉलेज से मास मीडिया में डिग्री हासिल की है।



श्रीजिता डे कद ,उम्र जन्मदिन और अन्य ( Sreejita De Height, Age, Birthday and more )

वास्तविक नाम (Real Name)श्रीजिता डे ( Sreejita De )
पेशा (Profession )अभिनेत्री, मॉडल
जन्म (Date of Birth) 19 जुलाई 1989
उम्र (Age)33 वर्ष (2002 में)
जन्मस्थान (Birth Place)हल्दिया ( पश्चिम बंगाल )
(Hometown )हल्दिया ( पश्चिम बंगाल )
स्कूल (School )
कॉलेज (College )
जेवियर्स स्कूल (हल्दिया)
रामनारायण रुइया कॉलेज, मुंबई शैक्षिक योग्यता
डेब्यू टेलीविज़न:कसौटी ज़िन्दगी की (2007)
शिक्षा (Education )स्नातक (मास कम्युनिकेशन)
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – स्वपन कुमार
माता (Mother ) – लिपी डे
धर्म (Religion )हिन्दू

श्रीजिता डे फिजिकल स्टैट्स ( Sreejita De Physcal stats)

उचाई (Height )5 फ़ीट 4 इंच
वजन (Weight )60 किग्रा (लगभग )
आँखों का रंग (Eyes Colour )भूरा
बालों का रंग (Hair colour )भूरा

श्रीजिता डे अन्य पसंदीदा चीजें ( Sreejita De Boyfreind/wife and other favorite things)

वैवाहिक स्थिति (Marital stats )अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)माइकल ब्लोहम-पेप
पसंदीदा अभिनेता ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्री ज्ञात नहीं

श्रीजिता डे का करियर ( Sreejita De Career)

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद श्रीजीता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल के रूप में काम किया और कई विज्ञापनों में भी काम किया।


श्रीजिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की से की। उस शो में इन्होने गार्गी बजाज की भूमिका निभाया था।

उन्होंने 2008 में बॉलीवुड फिल्म टशन से अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म ले बाद उन्हें लव का द एंड (2011) और मानसून शूटआउट (2017) जैसी फिल्मों में काम मिलता गया।

बात करें फिलहाल की तो उन्होंने हाल ही में वह ये जादू है जिन्न का! टीवी सीरियल में में नजर आई हैं।


श्रीजिता डे टीवी सीरियल ( Sreejita De Television Serial )

लेकिन श्रीजिता को मुख्य रूप से टेलीविजन उद्योग में उनके काम के लिए के लिए जाना जाता है। श्रीजिता

  • कसौटी जिंदगी की
  • मिले जब हम तुम
  • पिया रंगरेज, नजर
  • ये जादू है जिन्न का और
  • लेडीज स्पेशल जैसे टीवी शो का भी हिस्सा रही है।

इसके अलावा वह लाल इश्क, आहट और शश… कोई है जैसे एपिसोडिक हॉरर शो में भी काम किया है।

श्रीजिता डे की फ़िल्में ( Sreejita De movies )

  • टशन (2008)
  • लव का द एंड (2011)
  • मानसून शूटआउट (2017)

श्रीजिता डे व्यक्तिगत जीवन ( Sreejita De Personal Life, Boyfrined/Husband)

 Sreejita De Biography with boyfreind

खबरों के अनुसार श्रीजिता डे माइकल ब्लोहम-पेप को डेट कर रही हैं जो जर्मनी के नागरिक है। माइकल ने दिसंबर 2021 में पेरिस में एफिल टॉवर के सामने उन्हें प्रपोज किया था।

जरूर जानें

अनुष्का सेन जीवन परिचय
उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय
निमृत कौर अहलूवालिया जीवन परिचय


श्रीजिता डे मीडिया अकाउंट्स ( Sreejita De Social media accounts)

Instagram Click here
Twitter Click Here
Facebook Click Here

श्रीजिता डी के बारे कुछ रोचक बातें (Some Intresting Facts about Shreejita De)

  • श्रीजिता ने मास मीडिया की पढाई की थी इसलिए अगर वह अभिनेत्री नहीं तो पत्रकार या न्यूज़ रिपोर्टर होती।

  • श्रीजिता को आइसक्रीम और चॉकलेट खाना पसंद है।

  • इन्होने कत्थक नृत्य कला में पशिक्षण लिया उनकी डांसिंग स्टाइल के लिए अक्सर उनकी तारीफ की जाती है।

  • श्रीजिता वह एपिसोडिक शो जैसे सावधान इंडिया: इंडिया फाइट्स बैक और सीआईडी ​​​​में भी काम किया हैं।

  • श्रीजिता ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज अनटचेबल (2018) और नक्सल बारी (2020) जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट श्रीजिता डे जीवन परिचय ( Sreejita De Biography in Hindi) अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Share Post  

हमारे इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिद्ध लोगो के जीवन परिचय से आपको अवगत करना है। हमारी पूरी कोशिश होती है की पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुचायें।

Leave a Comment

BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स