उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय (Urvashi Rautela Biography in Hindi)

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय/ जीवनी, कद, उम्र, फ़िल्में शिक्षा, धर्म, माता-पिता, परिवार।

( Urvashi Rautela biography in Hindi, Movies, Height, Birthday, Age, Rishabh Pant, wiki, husband, net worth, relationship, husband )

नमस्कार, आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड अभिनेत्री पूर्व मिस दिवा (2015) और मॉडल उर्वशी रौतेला के बारे में बात करेंगे जो फिलहाल अपने काम से ज्यादा भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत के साथ कॉट्रोवर्शी के कारण सुर्ख़ियों में हैं।


Contents

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय (Urvashi Rautela Biography)

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय (Urvashi Rautela Biography)
उर्वशी रौतेला

उर्वशी का जन्म 25 फरवरी 1994 मेंकोटद्वार जो की उत्तराखंड राज्य में पड़ता है हुआ था। उवर्शी का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ है इनके पिता का नाम मानवर सिंह और माता का नाम मीरा सिंह है।

इनके माता पिता दोनों का खुद का बिजनेस है इसके अलावा इनके परिवार में इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम यश रौतेला है।

उर्वशी रौतेला की प्राम्भिक जीवन और शिक्षा ( Urvashi Rautela early life and Education)

उन्होंने अपनी प्रारम्भिक स्कूल की शिक्षा डीएवी स्कूल कोटद्वार से ही पूरी की और फिर अपनी कॉलेज की पढाई गार्गी कॉलेज नई दिल्ली से किया।


फिर आगे एक्टिंग की कला सिखने के लिए इन्होने एक्टिंग का डिप्लोमा न्यू यॉर्क फिल्म एकेडेमी स्कूल एंड एक्टिंग टैलंट्स से की है।


उर्वशी रौतेला कद , उम्र जन्मदिन और अन्य ( Urvashi Rautela Height, Age, Birthday and more )

वास्तविक नाम (Real Name)उर्वशी रौतेला
पेशा (Profession )अभिनेत्री, मॉडल
जन्म (Date of Birth) 25 फरवरी 1994
उम्र (Age)28 वर्ष (2002 में)
जन्मस्थान (Birth Place)कोटद्वार ( उत्तराखंड)
(Hometown )कोटद्वार (उत्तराखंड )
स्कूल (School )
कॉलेज (College )
डीएवी स्कूल कोटद्वार
गार्गी कॉलेज नई दिल्ली से किया
शिक्षा (Education )एक्टिंग में डिप्लोमा
परिवार ( Family )पिता ( Father ) – मानवर सिंह
माता (Mother ) – मीरा सिंह
धर्म (Religion )हिन्दू

उर्वशी रौतेला फिजिकल स्टैट्स (Urvashi Rautela Physcal stats)

उचाई (Height )178 सेमी
5 फ़ीट 10 इंच
वजन (Weight )57 किग्रा (लगभग )
फिगर (Figure measurement) 34 -57 -35
आँखों का रंग (Eyes Colour )काला
बालों का रंग (Hair colour )काला


उर्वशी रौतेला गर्लफ्रेंड/ पत्नी अन्य पसंदीदा चीजें ( Urvashi Rautela Boyfreind/wife and other favorite things)

वैवाहिक स्थिति (Marital stats )अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अज्ञात

उर्वशी रौतेल का करियर ( Urvashi Rautela Career)

उर्वशी को शुरु से ही मॉडलिंग करने का शौक था और वह अपने स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग करती आयी हैं और तब से ही उन्होंने बहुत सारे मॉडलिंग के कांटेस्ट में भाग भी लिया है।

उन्होंने 15 साल की उम्र में ही ब्यूटी शोज और कांटेस्ट में भाग लेना शुरू कर दिया था और आज उर्वशी बहुत सारी नामी गामी ब्रांड्स के लिए माडलिंग करती है।


इनमे से कुछ प्रशिद्ध ब्रांड्स ओज़ल, भीमा गोल्ड, एलजी और लेविस जैसे कुछ प्रशिद्ध ब्रांड्स है इसके अलवा उर्वशी बहुत सारे मगज़ीन्स के कवर पेज पर भी होती हैं।

उर्वशी के मॉडलिंग करियर के बात करें तो उहोने अपनी माडलिंग के करियर में बहुत ही कामयाब रही हैं और बहत सारे ब्यूटी कांटेस्ट को अपने नाम किया है।

उन्होंने मिस टीन इंडिया 2009, इंडियन प्रिंसेस, 2011 मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ़ दी इयर, 2011, मिस एशियनसुपर मॉडल 2011 और मिस दिवा 2015 का ताज अपने नाम किया है उन्होंने ‘यूनिवर्स 2018 में सबसे कम उम्र की सबसे खूबसूरत महिला‘ का खिताब जीता।


उर्वशी रौतेला की फ़िल्में और गाने (Urvashi Rautela movies and musics videos)

मॉडलिंग के अलवा उर्वशी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है इन्होने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड में मशहूर रैपर हनी सिंह के म्यूजिक विडियो लव डोज से की थी जिससे उनको काफी पहचान मिली क्योकि हनी सिंह का वो गाना बहुत ही सुपरहिट हुआ था।

उर्वह्सी को बॉलीवुड में अपना पहली फिल्म मिली सिंह साहब थे ग्रेट जो की 2013 में आयी थी इस फिल्लम में उनके साथ अभिनेता सनी देओल थे ये फ़िल्म उतनी कामयाब नही हो पायी उसके बाद उर्वशी बहुत सारे फिल्मो में दिखयी दी जैसे –

  • सनम रे
  • भाग जॉनी
  • हेट स्टोरी 4
  • ग्रेट ग्रैंड मस्ती
  • मिस्टर ऐरावत (बंगाली फिल्म )

बॉलीवुड में वो कामयाबी नही मिली तो उर्वशी ने साउथ की फिल्मो में काम करना शुरु कर दिया। उन्होंने साउथ में साउथ की फिल्म मिस्टर ऐरावत और बंगाली फिल्म पोरोबशिनी में काम किया।

उर्वशी की की कुछ अन्य म्यूजिक वीडियो जो बहुत चली वो इस प्रकार है

  • ‘लाल दुपट्टा’ (मीका सिंह और अनुपमा राग) ‘
  • गल बन गई ( हनी सिंह, नेहा कक्कड़)

उर्वशी रौतेला अवार्ड्स और अचीवमेंट्स (Urvashi Rautela awards and achivements)

Urvashi Rautela Biography
  • मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर (2011)
  • इंडियन प्रिंसेस (2011)
  • मिस एशियन सुपरमॉडल (2011)
  • मिस दिवा (2015)
  • मिस यूनिवर्स इंडिया (2015)
  • मिस यूनिवर्स 2015 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया
  • टीएसआर नेशनल फिल्म अवार्ड्स (2017)

उर्वशी रौतेला से जुडी रोचक तथ्य (Some interestng fact about Urvashi Rautela )

  • उर्वशी सबसे ज्यादा ब्यूटी कंटेस्ट जितने वाली अभिनेत्री हैं। उन्होंने ब्यूटी ऑफ द ईयर, ‘मोस्ट वायरल, टैसल फैशन एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स’, सेलेब ऑफ द ईयर यूथ आइकॉन अवार्ड्स 2017′ आदि जैसे कई अवार्ड्स अपने नाम किये है।

  • उर्वशी राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं।

  • उर्वशी की इंजीनियरिंग करने की पढाई करना चाहतीथी औरे इसलिए उन्होंने IIT की में दाखिल होने के लिए इसके परीक्षाएं भी दी लेकिन सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के कारण, उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर एक्टिंग और मॉडलिंग को अपना करियर चुना।


  • उर्वशी ‘उर्वशी रौतेला फाउंडेशन’ नाम की संस्था भी चलती है जहाँ वो अक्षम लोगो के शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करती हैं।

  • उर्वशी भरतनाट्यम, कथक, बैले, हिप हॉप और आदि डांस फ्रॉम में प्रशिक्षण हासिल किया है।

उर्वशी रौतेल और ऋषभ पंत (Urvashi Rautela and Rishabh Pant Controversy )

साल 2018 से ही उर्वशी और ऋषभ की डेटिंग की खबरें फैलने लगी थी दोनों को एक साथ कई बार मुंबई में रेस्तरां और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ दीखते थे । बाद में उनके ब्रेकअप की खबरें भी खूब आयी आईं।

फिर 2019 ऋषभ ने में एक दुसरे को डेटिंग करने की अफवाहों से मना किया और साथ ही उन्होंने उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ अपने रिलेशनशिप की सर्वजनिक रूप से घोषणा कर दी।

फिर इस साल 2022 में की शुरुआत में उर्वशी ने एक इंटरव्यू में परोक्ष रूप से कहा था कि ऋषभ एक बार मिलने के लिए 10 घंटे तक का इन्तेजार करते थे ।

इस इंटरव्यू में उन्होंने ‘मिस्टर आरपी‘, कहा था जिसे रिषभ पंत से जोड़कर देखा जाने लगा उन्होंने आगे कहा की वह बहुत थकी थी और जा नही पायी सोयी थी तो मिस्टर आरपी ने उन्हें 16- 17 बार फ़ोन किया लेकिन वो उठा नही पायी लेकिन जब उन्होंने इसे देखा तो उन्हें बहुत पचतावा हुआ।

फिर आता रिषभ पंत का प्रतिक्रिया जिन्होंने अपने इन्स्ताग्राम के एक पोस्ट में लिखा की “यह मजाकिया है कि कैसे लोग केवल कुछ लोकप्रियता के लिए और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के प्यासे होते हैं।

भगवान उन्हें आशीर्वाद दे। साथ ही उन्होंने उन्होंने अपने नोट में हैशटैग- ‘मेरा पीछा छोडो बहन और ‘झूठ की भी सीमा होती है का हैसटैग जोड़ा।

जरूर जानें

इसका जवाब देते हुए, उर्वशी ने फोन किया पोस्ट में उन्हें ‘छोटू भैया‘।

लेकिन अभी भी यह विवाद खत्म नही हुआ है इस महीने अक्टूबर की शुरुआत में, ऋषभ के 25 वें जन्मदिन पर उर्वशी ने मुस्कुराते हुए और फ्लाइंग किस देते हुए अपना एक नया वीडियो साझा किया।

उसने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हैप्पी बर्थडे” जिसे सीधे तौर पर रिषभ पंत से जोड़कर देखा जा रहा है और यही नही जहाँ भी भारत का क्रिकेट मैच होता है वहां उर्वशी पहुच रहे है जिसपर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं और मजे भी ले रहें हैं।


उर्वशी रौतेला से जुड़े विवाद ( Urvashi Rautela)

उर्वशी रौतेला का जीवन परिचय (Urvashi Rautela Biography)

2012 में उन्हें अपनी उम्र के बारे में कुछ मुद्दों के कारण मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता से बहार कर दियागया था लेकिन बाद मेंलेकिन 2015 में उन्होंने उस प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्होंने फिर से वही खिताब वह किताब अपने नाम भी किया


उर्वशी रौतेला की पसंद नापसंद (Urvashi Rautela favorite things)

  • उर्वशी रौतेला को अपने खाली समय में बास्केटबॉल खेलना पसंद है।

  • खिलाड़ी अपने खाली समय में उन्हें डांसिंग, योगा, जिमिंग, वाटर स्पोर्ट्स और बाइकिंग करना पसंद है।

  • वह ऋतिक रोशन, श्रीदेवी और सुष्मिता सेन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।

  • उनका सबसे ज्यादा पसंदीदा भोजन मोमोज, जलेबी, पानी पुरी, दही-वड़ा, इतालवी और जापानी व्यंजन हैं।

  • वह अपनी छुट्टियां दक्षिण फ्रांस, गोवा और उत्तराखंड में बिताना पसंद करती हैं। उसे पढ़ना बहुत पसंद है और उसकी पसंदीदा किताब वाल्टर इसाकसन की ‘स्टीव जॉब्स’ है। उसके पास एक मर्सिडीज कार और एक हार्ले डेविडसन है।

उर्वशी रौतेला मीडिया अकाउंट्स ( Urvashi Rautela Social media accounts)

सोशल मीडिया पर ईशान अक्सर एक्टिव रहती और अपने अक्सर अपनी स्टोरी और फोटोज को अपडेट करती रहती है। ईशान के इंस्टाग्राम पर 950 से अधिक पोस्ट और 3.7 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं।

Instagram Click here
Twitter Click Here
FacebookClick Here

FAQS

उर्वशी रौतेला की सैलेरी और नेटवर्थ (Net worth ) कितना है ?

उर्वशी रौतेला का नेटवर्थ तकरीबन $2 मिलियन है।

Conclusion

उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट उर्वशी रौतेला जीवन परिचय ( Urvashi Rautela biography in Hindi)  अन्य प्रसिद्ध लोगो की जीवनी हमारे ब्लॉग पर पढ़ सकते है। आप हमेशा ट्रेंड में रहने वाले चीजों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


BUDGET 2023 HIGHLIGHTS जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें जानिए देश की प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जिंदगी के रोचक तथ्य अवनीत कौर ने सिजलिंग स्विमसूट लुक्स में बढाया इन्टरनेट का पारा देखें तस्वीरें नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा के साथ किया स्टनिंग फोटोशूट देखें अवतार जानें कोटा फैक्ट्री फेम एक्ट्रेस उर्वी सिंह से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स