Budget 2023 Highlights जानें बजट 2023 की सभी मुख्य बातें

BY: Rishabh

https://azdetails.in/

सरकार ने इस बार के बजट में 7 लाख रूपये से तक के आय वाले लोगो को कोई टैक्स नही देना है इससे माध्यम वर्ग के परिवारों को राहत दी गयी है। 

माध्यम वर्ग को राहत 

इस बार रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रूपये का बजट रखा गया जो अब तक सबसे बड़ा रेल बजट है और 2013-014 की तुलना में 9 गुना है

अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट

सरकार ने रक्षा बजट को पिछले साल से बढ़ोतरी की है इस बार डिफेंस बजट 5.93 लाख करोड़ रूपये रखा गया है वही पिछले साल 5.67 लाख करोड़ रूपये था। 

डिफेंस बजट में बढ़ोत्तरी 

इस बार पूंजीगत खर्च के लिए 10 लाख करोड़ रूपये का एलान किया गया है .

कपिटल एक्सपेंडिचर  के बजट में बढ़ोत्तरी

इस बार सप्तर्षि योजना के तहत रोजगार, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर , हरित विकाश  समावेशी विकाश, युवा शक्ति जैसे 7 विषयों को प्राथमिकता दी गयी है। 

सप्तर्षि योजना 

सरकार के इस योजना के तहत इस दो वर्षो में 2 लाख रूपये जमा करने होंगे जिसपर 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज देगी सरकार। 

महिला सम्मान बजत पत्र योजना 

बच्चों के लिए राष्ट्रिय स्तर पर एक डिजिटल लैब्रेअरी बनायीं जाएगी। 

शिक्षार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी

बागवानी योजनाओं में इस बार 2200 करोड़ रूपये निवेश किये जायेंगे। 

बागवानी योजनाओं में निवेश 

अक्षर ऐसे ही अन्य रोचक और ट्रेंडिंग खबरों को जानने के लिए नीचे बटन से Swipe Up करें।