BY: Rishabh
https://azdetails.in/
सरकार ने इस बार के बजट में 7 लाख रूपये से तक के आय वाले लोगो को कोई टैक्स नही देना है इससे माध्यम वर्ग के परिवारों को राहत दी गयी है।
इस बार रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रूपये का बजट रखा गया जो अब तक सबसे बड़ा रेल बजट है और 2013-014 की तुलना में 9 गुना है
सरकार ने रक्षा बजट को पिछले साल से बढ़ोतरी की है इस बार डिफेंस बजट 5.93 लाख करोड़ रूपये रखा गया है वही पिछले साल 5.67 लाख करोड़ रूपये था।
इस बार पूंजीगत खर्च के लिए 10 लाख करोड़ रूपये का एलान किया गया है .
इस बार सप्तर्षि योजना के तहत रोजगार, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर , हरित विकाश समावेशी विकाश, युवा शक्ति जैसे 7 विषयों को प्राथमिकता दी गयी है।
सरकार के इस योजना के तहत इस दो वर्षो में 2 लाख रूपये जमा करने होंगे जिसपर 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज देगी सरकार।
बच्चों के लिए राष्ट्रिय स्तर पर एक डिजिटल लैब्रेअरी बनायीं जाएगी।
बागवानी योजनाओं में इस बार 2200 करोड़ रूपये निवेश किये जायेंगे।